उज्जैन। रविवार शाम राम जानकी मंदिर में डॉ. देवेंद्र जोशी की पुस्तक जन गण मन की बात का लोकार्पण हुआ। मध्यप्रदेश लेखक संघ, उज्जैन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्रो. तुलसीदास परोहा, डॉ. शिव चौरसिया, शशि मोहन श्रीवास्तव, महन्त श्याम दास महाराज, डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, श्रीकृष्ण जोशी, किशोर महाराज वाराणसी थे।
अध्यक्षता आचार्य डॉ. हरिमोहन बुधौलिया ने की। अतिथियों का स्वागत डॉ. हरीशकुमार सिंह, सीमा जोशी, शीला व्यास, संतोष सुपेकर, हरिहर शर्मा आदि ने किया। संचालन डॉ. देवेंद्र जोशी और आभार डॉ. उर्मि शर्मा ने माना।