Advertisement

पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, जानें कैसे

प्रत्येक माह में शुक्ल पक्ष में माह की अंतिम तिथि को पूर्णिमा तिथि आती है। इस बार वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि 26 मई 2021 को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु का अवतार माने जाने वाले भगवान बुद्ध का जन्म भी हुआ था, इसलिए इस पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस दिन चंद्रमा के साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन भी किया जाता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धन की देवी मां लक्ष्मी को पूर्णिमा तिथि अत्यंत प्रिय है। इस दिन कुछ उपायों को करके आप आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं साथ ही वैवाहिक जीवन भी सुखमय होता है।

तो चलिए जानते हैं पूर्णिमा तिथि के उपाय –

Advertisement

धन-धान्य के लिए उपाय

पूर्णिमा के दिन 11 कौड़ियां लाकर एक लाल कपड़े में रखकर पूजा घर में माता लक्ष्मी के समक्ष रख दें। इसके बाद कौड़ियों पर हल्दी और केसर से तिलक करें। पूजन करने के बाद इन कौड़ियों को मंदिर में ऐसे ही रखा रहने दें। दूसरे दिन सुबह उठकर स्नानदि करने के पश्चात इन कौड़ियों को उठाकर अपने धन स्थान पर रख दें। मान्यता है कि इससे हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आपके घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है। इस बात का ध्यान रखें की कौड़ियां एक दम साफ-सुथरी होनी चाहिए उसपर किसी भी तरह के धब्बे या फिर खंडित नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक पूर्णिमा को कौड़िया तिजोरी से निकालकर पुनः पूजन करके रख दें।

Advertisement

आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए मंत्र जाप

पूर्णिमा तिथि पर चंद्रोदय होने के बाद एक पात्र में कच्चा दूध लेकर उसमें थोड़ी सी चीनी और चावल मिलाकर “ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:” या

“ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:” मंत्र का जप करते हुए अर्घ्य दें। इससे आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और समृद्धि आती है।

वैवाहिक जीवन सुखमय बनाने के लिए

पूर्णिम का दिन पति-पत्नी दोनों को व्रत करना चाहिए और साथ में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए और चंद्रोदय के समय एक साथ अर्घ्य देना चाहिए। इससे पति-पत्नी के बीच की कलह दूर होती है और वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं।

पीपल के पेड़ की करें पूजा

पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। पूर्णिमा तिथि पर प्रातः स्नान करने के पश्चात पीपल की जड़ में मीठा जल अर्पित करना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

Related Articles