उज्जैन। इंदौर में मेकअप आर्टिस्टों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उज्जैन की पूर्वा तला को मेकअप आर्टिस्ट के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इंदौर के जे.सी. मार्केटिंग के आयोजक उमेश पुरोहित द्वारा द इंदौर मेकअप ट्रेंड का आयोजन किया गया।
इसमें सभी शहरों के 13 युवा मेकअप आर्टिस्ट ने भाग लिया। उज्जैन के मिनी ब्यूटी पार्लर की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट पूर्वा ने अपने मेकअप का प्रदर्शन किया। उन्हें सूरत (गुजरात) की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट प्रिया जैन, कशीश जैन द्वारा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।