Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारपूर्व बॉडी बिल्डर की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पूर्व बॉडी बिल्डर की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पूर्व बॉडी बिल्डर की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पति से कहासुनी के बाद उठाया कदम : आज बेटे का जन्मदिन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महानंदा नगर में रहने वाले पूर्व बॉडी बिल्डर और मिस्टर इंडिया की पत्नी ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। माधव नगर थाना पुलिस ने शव का पीएम कराया और जांच शुरू की है।

टीआई मनीष लोधा ने बताया कि शिल्पी पति जितेन्द्र सिंह कुशवाह 40 वर्ष निवासी महानंदा नगर ने दोपहर में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके बेटे ऋषि कुशवाह ने मां को फंदे पर लटका देखा जिसकी सूचना पिता जितेन्द्र कुशवाह को फोन पर दी।

माधव नगर पुलिस ने शिल्पी के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की चर्चा में यह बात सामने आई है कि शुक्रवार को बेटे ऋषि कुशवाह का जन्मदिन होने से गुरूवार को पार्टी की तैयारी को लेकर जितेन्द्र और शिल्पी के बीच कहासुनी हुई थी जिसके बाद जितेन्द्र ड्यूटी पर चला गया और शिल्पी कुशवाह ने घर में फांसी लगा ली। टीआई लोधा के अनुसार परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चलेगा।

जिला पंचायत में पदस्थ है कुशवाह

जितेन्द्र कुशवाह वर्ष 2008 से 2010 तक सिविल सर्विस बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर इंडिया चुने गए। इसके उपरांत वे बाद में वेस्टर्न इंडिया रह चुके हैं। वह वर्तमान में जिला पंचायत में डीईओ के पद पर पदस्थ हैं। गुरूवार सुबह वह ड्यूटी पर थे उसी दौरान घर में पत्नी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस के अनुसार मामले में उनसे भी पूछताछ की जा रही है। अन्य लोगों के भी पुलिस बयान ले रही है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद घटना की वास्तविक स्थिति पता चलेगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर