Wednesday, October 4, 2023
Homeखेल जगतपूर्व भारतीय क्रिकेटर का निधन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का निधन

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने गुजरात के जामनगर में आज सुबह आखिरी सांस ली. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कैंसर से भी पीड़ित थे. सलीम दुर्रानी अफगानिस्तान में पैदा हुए थे. लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेला. सलीम दुर्रानी को 1960 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था. दुर्रानी अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे.

उन्होंने 29 टेस्ट मैच खेले और 1202 रन बनाए। उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए। दुर्रानी ने अपने करियर में 755 विकेट लिए हैं। 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में वे जीत के हीरो थे। उन्होंने कोलकाता और चेन्नई टेस्ट में 8 और 10 विकेट लिए थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर