Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारपेट्रोल पंप कर्मचारी को लोहे के बैरिकेड से पीटा

पेट्रोल पंप कर्मचारी को लोहे के बैरिकेड से पीटा

पेट्रोल पंप कर्मचारी को लोहे के बैरिकेड से पीटा

बदमाश बोले… हम यहां के दादा हैं, रुपये नहीं देते, मारपीट का फुटेज हुआ वायरल

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।रविवार रात आगर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक से पहुंचे तीन युवकों से कर्मचारी ने रुपये मांगे तो उन्होंने कर्मचारी को लोहे के बैरिकेड से पीटकर घायल कर दिया। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने मामले में हफ्तावसूली का केस दर्ज कर तीनों युवकों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि देवेन्द्र सिंह पिता सरतान सिंह 25 वर्ष निवासी ढाबला हर्दू थाना माकड़ोन चिमनगंज मंडी के सामने स्थित पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी है। रात करीब 9.15 बजे बाइक से पंप पर तीन युवक आये और बाइक में पेट्रोल डालने को कहा। देवेन्द्र ने युवकों से रुपये मांगे तो उन्होंने कहा कि हम यहां के दादा हैं, पेट्रोल भरवाने के रुपये नहीं देते।

देवेन्द्र ने मुफ्त में पेट्रोल देने से इंकार किया तो बदमाशों ने यहीं रखे बैरिकेड से देवेन्द्र को पीटकर घायल कर दिया साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान अफ्रीका और छोटू दोनों निवासी फाजलपुरा व राजा पिता रामचंद्र निवासी इंदौर के रूप में की और तीनों को रात में ही हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि उक्त बदमाश मुफ्त में पेट्रोल मांगने के साथ ही शराब पीने के लिये रुपयों की मांग भी कर रहे थे। उनके खिलाफ मारपीट व हफ्तावसूली का केस दर्ज किया गया है।

शराब के रुपये नहीं दिये तो ईंट व डंडों से हमला

इधर लोकेश पिता सीताराम निवासी दुर्गा कॉलोनी के घर समीर और अज्जू उर्फ ए.के. खान निवासी आगर नाका पहुंचे। दोनों युवकों ने लोकेश से शराब पीने के लिये रुपयों की मांग की और रुपये नहीं देने पर ईंट व डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया।

चिमनगंज पुलिस ने इस मामले में भी बदमाशों के खिलाफ हफ्तावसूली का केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं महेश पिता सीताराम 25 वर्ष निवासी छोटी मायापुरी पर राज रायल कॉलोनी के पास स्थित किराना दुकान के सामने 4 अज्ञात बदमाशों ने पत्थरों से हमला कर उसे घायल किया। घायल महेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर