उज्जैन। देश और प्रदेश के साथ अब उज्जैन में भी कोरोना पैर पसारने लगा है। पिछले 6 दिनों में जिले में कोरोना के तीन नए पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। उपचाररत मरीजों की संख्या 4 तक पहुंच गई है।
आरआर टीम के प्रभारी डॉक्टर रौनक एलची ने बताया कि कल शाम एक संदिग्ध मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट आई। जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। इसके 1 दिन पहले शुक्रवार को भी नागदा और खाचरौद के एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कल शाम पॉजिटिव आया मरीज भी नागदा का का रहने वाला है। इनके पहले भी एक मरीज पॉजिटिव आ चुका है।
कोरोना पॉजिटिव 3 मरीजों का होम आइसोलेशन में तथा एक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। नोडल अधिकारी डॉ एचपी सोनानिया ने बताया कि कोरोना के मामले एक बार फिर बढऩे लगे हैं। ऐसे में हमें सावधानी रखनी होगी और भीड़ भरे क्षेत्रों में मास्क लगाना होगा।
उल्लेखनीय है कि देश में एक बार फिर कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहा है। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नजर रख रहा है और कल प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए मौजूदा इंतजामों की मॉक ड्रिल की जाएगी। जिला चिकित्सालय और माधवनगर अस्पताल में भी कल मॉक ड्रिल होगी। दोनों स्थानों पर इसकी तैयारियां की जा रही है।