उज्जैन। महावीर इंटरनेशनल द्वारा 400 केन्द्रों के माध्यम से देश के शासकीय बालिका विद्यालय, आंगनवाड़ी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं व महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन पेड्स का नि:शुल्क वितरण का अभियान प्रारंभ किया है जो वर्ष भर चलेगा।
इसी श्रंखला में महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र उज्जैन के द्वारा मंगलवार को विमोचन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें गरिमा प्रोजेक्ट के पोस्टर झिझक छोड़ो-चुप्पी तोड़ो-खुल कर बोलो का विमोचन विधायक पारस जैन के मुख्य आतिथ्य एवं महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक भंडारी, सचिव राजेन्द्र हिंगड़, पार्षद रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्था के सुशील जैन, मनोहर सिंह मेहता, अनिल जैन तथा ज्योति चंडालिया, सचिव नीता धवल, मलका हिंगड़, उर्मिला भंडारी, प्रेमलता सिरोलिया, पुखराज जैन, अनिता जैन, कांता बांठिया, मंजुला लुणावत, आभा डागा, प्रमिला सोगानी, जीवन सुराणा, संगीता जैन, पुष्पा खरात, अनीता चौहान, ज्योति चोरडिय़ा, शकुंतला मेहता उपस्थित थे।