उज्जैन। बुधवार को चक्रधारी धर्मशाला प्रजापत समाज नीलगंगा चौराहा पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें निर्णय लिया कि 24 जून को शाम 5 बजे से 8 बजे तक खिलाडिय़ों, मेधावी छात्र-छात्राओं तथा नवनिर्वाचित महिला कार्यकारणी का सम्मान होगा। वहीं 25 जून को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक राष्ट्रीय कार्यकारणी समिति की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसी दिन शाम 5 बजे से 8 बजे तक प्रदेश कार्यकारणी समिति की बैठक एवं अतिथियों का सम्मान समारोह होगा।
महाकाल परिसर मैरिज गार्डन हीरा मिल रोड़ पर होने वाले आयोजन से पूर्व हुई बैठक में राष्ट्रीय सचिव कैलाश बौबरिया, छगनलाल चक्रवर्ती, कैलाश प्रजापति, उपाध्यक्ष, रमेश चंद मुन्नालाल, राजू बाबा, राधा किशन, दीपक प्रजापति, जीतमल नगरिया, दुलीचंद, गुलाब प्रजापति आदि मौजूद थे। यह जानकारी प्रकाश प्रजापत ने दी।