Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारप्रतिबंध के बाद भी महाकाल मंदिर में ले जा रहे मोबाइल, वीडियो...

प्रतिबंध के बाद भी महाकाल मंदिर में ले जा रहे मोबाइल, वीडियो भी बना रहे

दिसंबर माह में लगाई थी प्रशासन ने रोक, गार्ड भी कर रहे लापरवाही…

इस प्रकार मंदिर में कर रहे हैं मोबाइल का उपयोग

उज्जैन। दिसंबर माह में श्री महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। कुछ दिनों तक इस आदेश का सख्ती से पालन करवाया गया लेकिन अब सुरक्षा गार्ड भी गेट पर ठीक से चैकिंग नहीं कर रहे है जिससे श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल मंदिर परिसर तक लेकर पहुंच रहे और फोटो खींच रहे और वीडियो भी बना रहे हैं।

इन दिनों श्री महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियों के साथ ही शिवनवरात्रि का उत्सव भी मनाया जा रहा है। इस कारण श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ गई हैं। प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए तीन स्थानों पर लॉकर की व्यवस्था की गई है। साथ ही गार्र्डों को निर्देश दिए गए थे कि मंदिर परिसर में कोई भी श्रद्धालु मोबाइल लेकर नहीं जाए।

कुछ दिनों तक तो इस आदेश का पालन हुआ। लेकिन पिछले कुछ दिनों से गार्ड भी लापरवाही बरत रहे। वहीं कई श्रद्धालु छिपाकर मोबाइल लेकर मंदिर परिसर तक पहुंच रहे हैं। परिसर में इन्हें मोबाइल से फोटो खिंचते हुए देखा जा सकता है। जबकि शुरुआती दौर में तो चालानी कार्रवाई भी की गई थी। अब इस तरह सख्ती भी नहीं दिखाई दे रही हैं।

इसलिए लगाई थी मोबाइल पर रोक

महाकाल मंदिर में मोबाइल से रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही थी। दिसंबर माह में दो महिला सुरक्षा गार्डों ने भी रील बनाई थी। इसके वायरल होने के बाद दोनों गार्डों को हटा दिया गया था। वहीं मंदिर समिति ने 20 दिसंबर से सुरक्षा के मद्देनजर मोबाइल मंदिर परिसर में ले जाने पर रोक लगा दी। वहीं मोबाइल को सुरक्षित रखने की व्यवस्था भी कर दी गई। हालांकि महालोक में मोबाइल ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर