‘अखिल भारतीय एवं राज्य सिविल सेवा परीक्षाएं’ विषय पर हुआ जिज्ञासा समाधान शिविर
उज्जैन। शासकीय माधव कॉलेज में अखिल भारतीय एवं राज्य सिविल सेवा परीक्षाएं विषय पर जिज्ञासा समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रतियोगिता परीक्षा प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक देवेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पहले लक्ष्य निर्धारित करें और उसकी पूर्ति के लिए पूर्ण मनोयोग से जुड़ जाएं औऱ अपने मनोबल को टूटने ना दें।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत संयोजक डॉ राकेश ढण्ड ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अर्जुन की तरह लक्ष्य को साधे। कार्यक्रम की सारस्वत अतिथि एवं भारतीय भाषा मंच की मध्य क्षेत्र संयोजक डॉ प्रेमलता चुटैल ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जवाहरलाल बरमैया ने की। जिज्ञासा समाधान शिविर में विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विषय विशेषज्ञों के द्वारा दिए गए।