Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारप्रदूषण नियंत्रण की पूर्व वैज्ञानिक बोलीं, क्या खान नदी का पानी पिला...

प्रदूषण नियंत्रण की पूर्व वैज्ञानिक बोलीं, क्या खान नदी का पानी पिला रहे…?

प्रदूषण नियंत्रण की पूर्व वैज्ञानिक बोलीं, क्या खान नदी का पानी पिला रहे…?

महाकाल वाणिज्यिक केंद्र के घरों में आया गंदा पानी

अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैनमहाकाल वाणिज्यिक केंद्र सहित जवाहर नगर आदि क्षेत्रों में मंगलवार को फिर प्रदूषित और गंदा पानी सप्लाई हुआ। इस पर प्रदूषण विभाग की पूर्व वैज्ञानिक डॉ. प्रतिमा जोशी ने कहा क्या हमें खान नदी का पानी पिलाया जा रहा है।

पेयजल की समस्याओं से लोगों को राहत अभी भी मिल नहीं पा रही है। मंगलवार को भी कई जगह परेशानियों का सामना करना पड़ा। सी 1/12, महाकाल वाणिज्यिक केंद्र में रहने वाली डॉ. जोशी ने कहा इतना गन्दा पानी मंगलवार को आया कि मन दुखी हो गया। पीने के लिए पानी की परेशानी हुई ही, नहाने आदि के लिए भी परेशान होना पड़ा।

उन्होंने वाट्सएप पर मैसेज भी भेजे कि शायद खान नदी का पानी तो नहीं पिलाया जा रहा है। वे मप्र प्रदूषण निवारण मंडल कार्यालय में वैज्ञानिक पद से सेवानिवृत्त हुई हैं और उनके घर भी इतना प्रदूषित पानी सप्लाई किया जा रहा। उन्होंने कहा अन्य घरों और जवाहर नगर आदि से भी इस तरह की शिकायतें मिली हैं।

लाइन फूटने से दिक्कत

पीएचई के कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर ने कहा कुछ क्षेत्रों की समस्याएं सामने आई थीं, लेकिन महाकाल वाणिज्यिक केंद्र के बारे में शिकायत नहीं मिली। महानंदानगर, जवाहरनगर का उन्होंने दौरा भी किया। जवाहरनगर में लाइन लीकेज की समस्या आई थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर