अन्यथा ऐसी कार्रवाई होगी जो प्रदेश में नजीर बन जाएगी
उज्जैन बडनगर विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र करण मोरवाल की पुलिस सतत रूप से तलाश कर रही है लेकिन अभी तक करण मोरवाल की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है इसके बाद पुलिस ने विधायक मोरवाल के छोटे पुत्र को हिरासत में ले लिया है आरोप है कि वह अपने बड़े भाई करण मोरवाल की फरारी कटवाने में मदद कर रहा था .
इंदौर की एक युवती की रिपोर्ट पर इंदौर की महिला थाना पुलिस ने करण मोरवाल के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है करण मोरवाल की गिरफ्तारी पर पहले ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था जिसे बढ़ाकर ₹15000 कर दिया गया है इंदौर की महिला पुलिस ने बड़नगर पहुंचकर जगह जगह करण मोरवाल को गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को ₹15000 का इनाम देने के पोस्टर जगह-जगह चस्पा किए हैं.
रेप के मामले में फरार आरोपी कांग्रेस विधायक के बेटे करण मोरवाल पर इनाम 15 से बढ़ाकर 25 हजार किया जा रहा है।
करण मोरवाल ने अगर 2 दिनों में सरेंडर नहीं किया तो ऐसी कार्रवाई करेंगे जो प्रदेश में नजीर बन जाएगी।@mohdept pic.twitter.com/9vPgthHQhb
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 20, 2021
पुलिस टीम करण मोरवाल की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है इधर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल से चेतावनी भरा अनुरोध किया है कि वह अपने पुत्र को 2 दिन में थाने में पेश करें अन्यथा ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो कि प्रदेश भर में नजीर बन जाएगी गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिला और युवतियों पर इस प्रकार की वारदातें सहन नहीं की जाएगी आपने कांग्रेसी विधायक से कहा है कि वह 2 दिन के भीतर अपने पुत्र कर्ण मोरवाल को इंदौर के महिला थाने में पेश करें.
25000 इनाम कर दें
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने आईजी को निर्देश दिया है कि करण मोरवाल की गिरफ्तारी पर जो ₹15000 का इनाम घोषित किया गया है उसे बढ़ाकर ₹25000 कर दिया जाए