Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारप्रधान आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास

प्रधान आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास

उज्जैन। माधव नगर पुलिस कालोनी में रहने वाले प्रधान आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया जिसे प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रधान आरक्षक सुनील दुबे पूर्व में आईजी कार्यालय में पदस्थ था और वर्तमान में पुलिस लाइन में पदस्थ है। शुक्रवार दोपहर उसकी पत्नी लक्ष्मी ने सुनी को फोन पर सूचना दी कि तुम शराब पीने की लत छोड़ दो नहीं तो मैं फांसी लगाकर आत्महत्या कर रही हूं।

सुनील दुबे तुरंत माधव नगर पुलिस कालोनी स्थित घर पहुंचा जहां लक्ष्मी फांसी पर लटकी थी। पड़ोसियों की मदद से वह लक्ष्मी को फंदे से उतारकर प्रायवेट अस्पताल ले गया जहां उसका उपचार जारी है। टीआई मनीष लोधा ने बताया कि पति पत्नी के बीच पूर्व में भी आये दिन विवाद होते थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर