जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके चलने वाला व्यक्ति ही सदैव शिखर पर पहुंचता है :गुप्ता
उज्जैन। प्रशांति समूह संस्थान में गुरुवार को प्रेरण समारोह ‘गूंज-2021Ó जिसमें बी.टेक., एम.टेक., एम.बी.ए., नर्सिंग कॉलेज, आई.टी.आई., वाणिज्य महाविद्यालय के सभी कोर्सेज के प्रथम वर्ष के समस्त संकायों के करीब 600 विद्यार्थी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंम्भ सरस्वती पूजन के साथ किया गया। सभी संकाय के विभागाध्यक्षों द्वारा विद्यार्थियों को अपनी ब्रांच के बारे में समझाया गया। मुख्य अतिथी शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के वरिष्ट प्राध्यापक डॉ. अप्रतुल्य चंद्र शुक्ला एवं विक्रम विवि के अतिथि छात्र संकाय के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राकेश ढांड़ थे। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष लखनलाल गुप्ता ने की। संस्था उपाध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने विद्यार्थियों को बताया कि जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके चलने वाला व्यक्ति सदैव शिखर पर पहुंचता है और आप सब आज के युग में एक महती आवश्यकताओं के साथ उपस्थित है। अभियांत्रिकी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता द्वारा महाविद्यालय का परिचय दिया।
संस्थान एच.आर डॉ. अपेक्षा मिश्रा द्वारा अतिथियों का परिचय व स्वागत भाषण दिया गया। इस अवसर पर शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योति मेहवाल, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य प्रो. मेहा रावत, प्रबंधन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आस्था नागर व आईटीआई प्राचार्य प्रो. डी.एस.विशनोई वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज मलिक का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मनीष सक्सेना, प्रो. राहुल शर्मा, डॉ. नितिन सप्रे, प्रो. जितेन्द्र डांगरा, रजिस्ट्रार राहुलसिंह, व टी.पी.ओ. लव वाडिया एवं सभी संस्थान सदस्य उपस्थित थे। संचालन छात्र केतन ने किया। आभार लें. प्रमीथ बधेका ने माना। जानकारी अमितसिंह ठाकुर ने दी।