Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारEVM सुरक्षा के लिए प्रशासन पर भाजपा को भरोसा, कांग्रेस को नहीं…!

EVM सुरक्षा के लिए प्रशासन पर भाजपा को भरोसा, कांग्रेस को नहीं…!

स्ट्रांग रूम पर उम्मीदवारों की निगरानी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में रखी गई है। प्रशासन के माकूल प्रबंध के बीच यदि उम्म्मीदवार चाहे तो स्ट्रांग रूम पर निगरानी के लिए अपनी सुरक्षा व्यवस्था कर सकता है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के नियमानुसार आवेदन करना होता है। अनुमति के बाद तीन सुरक्षाकर्मी आठ-आठ घंटे वहां तैनात रहेंगे। उज्जैन जिले की ईवीएम पर निगरानी के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों ने सुरक्षाकर्मी तैनात करने का निर्णय लिया है। वहीं भाजपा ने सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर भरोसा जताया है।

विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर मतदान के बाद अब 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना का सभी को इंतजार हैं। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में ईवीएम (बीयू, सीयू व सुरक्षा वीवीपैट मशीनें रखी गई हैं। अफसरों का कहना हैं कि यहां मशीनें सीसीटीवी व सरकारी सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में हैं। इधर इस बीच जिले के पांच कांग्रेसी प्रत्याशियों ने ईवीएम की पहरेदारी के लिए अपने निजी सुरक्षाकर्मी तैनात करने के लिए आवेदन दिए है। इन्होंने जिला उप निर्वाचन कार्यालय व प्रशासन को आवेदन कर अनुमति चाही है।

जिला उप निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कवचे ने बताया कि नागदा खाचरौद के कांग्रेस के प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर, महिदपुर के दिनेश जैन बोस, तराना के महेश परमार, उज्जैन दक्षिण के चेतन यादव व घट्टिया के रामलाल मालवीय के आवेदन आए है। इन सभी को अनुमति जारी की जा रही हैं। ऐसे में ये अपने निजी सुरक्षाकर्मी भी ईवीएम की सुरक्षा के लिए तैनात कर सकेंगे। उज्जैन उत्तर की कांग्रेस की प्रत्याशी को माया त्रिवेदी की तरफ से भी ईवीएम को की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षाकर्मी तैनात करवाए जाएंगे। बडऩगर के कांग्रेस के प्रत्याशी मुरली मोरवाल ने भी अनुमति के लिए आवेदन उज्जैन पहुंचा दिया है। इधर भाजपा नगराध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा कि ईवीएम के लिए हमारे प्रत्याशी निजी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं कर रहे हैं, क्योंकि हमें प्रशासन पर पूरा भरोसा हैं।

कड़ी सुरक्षा में ईवीएम

ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर 40 से अधिक सुरक्षाकर्मी को लगाया है। जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम में रखे मशीनों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए भारी संख्या में स्थानीय पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया है। मतगणना तीन दिसंबर होगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पहरा रहेगा। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा लगातार 16 दिन तक चलेगी। तीन दिसंबर की सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती की जाएगी।

अवकाश के दिन खोला कोषालय

विधानसभा निर्वाचन में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को को मानदेय का भुगतान किया जाना है। सभी को जल्द से जल्द राशि का भुगतान हो जाए। इसके लिए जिला कोषालय कार्यालय मेंअवकाश के दिन कार्य कर भुगतान संबंधित दस्तावाजों का सत्यापन किया गया। यह पहली बार था जब अधिकारी और कर्मचारियों को मतदान खत्म होते ही भत्तों का भुगतान करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ट्रेजरी ऑफिसर ने बताया कि उज्जैन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को करीब ८० लाख रुपये का भुगतान किया जाना है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर