उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में नानाखेड़ा स्टेडियम में ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन महापौर मुकेश टटवाल, जिला खेल अधिकारी ओ.पी. हरोड़ एवं द्वारा किया गया।
अवलोकन के समय वॉलीबॉल अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भास्कर राव भागवत, ओपी जोशी, रफीक अंसारी एवं संस्था सचिव निर्दोष जोशी उपस्थित रहे। महापौर व अन्य अतिथियों ने उद्बोधन के माध्यम से खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान महापौर ने खिलाडिय़ों को विभिन्न खेल सुविधाएं देने का कहा।