Sunday, May 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : प्रापर्टी डीलर ने की आत्महत्या

उज्जैन : प्रापर्टी डीलर ने की आत्महत्या

प्रापर्टी डीलर ने जहर खाया, अस्पताल में मौत

उज्जैन। तिरूपति सैफरान में रहने वाले प्रापर्टी डीलर ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाया और दोस्त को फोन परसूचना दी। दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसने दम तोड़ दिया।

पंवासा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया। दरबार पिता धूलसिंह 45 वर्ष निवासी तिरूपति सैफरान प्रापर्टी डीलर था। दोपहर 4 बजे उसने केसरबाग कॉलोनी से दोस्त प्रकाश को फोन पर कहा कि मैंने जहर खा लिया है।

प्रकाश व अन्य दोस्त दरबार को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मृत्यु हो गई। बेटे धर्मेन्द्र राजपूत ने बताया कि पिता ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं है।

 

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर