प्रेम प्रसंग के चलते सैलून संचालक ने जहर खाया
पुलिस में हुई शिकायत से परेशान था
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नरवर में सैलून दुकान संचालित करने वाले युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते मंगलवार दोपहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि एक युवती के परिजनों द्वारा थाने में शिकायत करने से युवक तनाव में था।
गांव की युवती से प्रेम प्रसंग के चलते वह कुछ दिनों से तनाव में था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया पुष्पेंद्र पिता ईश्वर वर्मा उम्र 22 साल ने मंगलवार दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया था। तबीयत बिगडऩे पर उसी ने परिजनों को फोन कर सूचना दी। परिजन दताना बायपास पर पहुंचे तो वहां पुष्पेंद्र बेहोशी की हालत में मिला। यहां से उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
उपचार के दौरान शाम करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पुष्पेंद्र का गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उसे धमकाया और पुलिस को शिकायत की जहां समझाइश देकर उसे छोड़ दिया था। इस घटना के बाद से वह तनाव में था और मंगलवार दोपहर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
कार्यालय से लैपटॉप और नगदी चोरी
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नीलगंगा थाना क्षेत्र में सांवेर रोड़ स्थित दीनदयाल कॉम्पलेक्स स्थित कार्यालय से अज्ञात बदमाश लैपटॉप और नगदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया देवास के रहने वाले वीरेंद्र पिता दूलीचंद का दीनदयाल कॉम्पलेक्स में कार्यालय है। उनके कार्यालय से अज्ञात बदमाश १ लैपटॉप और नगद राशि चोरी कर ले गया। कुल मिलाकर 15 हजार रुपए की चोरी हुई है।
कच्ची शराब ले जाते आरोपी पकड़ाया
उज्जैन। भूखी माता क्षेत्र से रात 1 बजे महाकाल पुलिस ने 46 लीटर कच्ची शराब ले जाते हुए एक आरोपी को पकड़ा है। वह टाटा मैजिक में कच्ची शराब बेचने ेबेचने के लिए ले जा रहा था। बडनगर रोड़ पर वह पुलिस वैन देखकर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस ने पीछा कर धरदबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में जांच की जा रही है। एसआई जीआर खाटिया ने बताया महाकाल पुलिस रात्रि गश्त पर थी।
इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि टाटा मैजिक में आरोपी कच्ची शराब की बड़ी खेप ले जा रहा है जो बडऩगर रोड़ से निकलने वाला है। इस पर पुलिस मुश्तैद हो गई और बडऩगर क्षेत्र में घेराबंदी की। इसी दौरान मैजिक चालक आया और पुलिस वैन को देखकर भूखी माता की तरफ भागने लगा।
पुलिस ने घेराबंदी भूखी माता पुलिया के सामने धरदबोचा। कच्ची शराब का अवैध परिवहन करने वाला आरोपी शास्त्रीनगर का रहने वाला अशोक लश्करी बताया जा रहा है। टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया मामले में आबकारी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।