शासकीय विक्रमादित्य लॉ कालेज असिस्टेंट प्रोफेसर पिटाई कांड….
प्रोफेसर के साथ मारपीट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार…
शर्मा बोले- ‘धन्यवाद अक्षरविश्व’
उज्जैन। शासकीय विधि महा विद्यालय देवासरोड़ के बाहर असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट करने वाले युवकों को नागझिरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर घटना की तस्दीक के लिए कॉलेज लेकर पहुंची।
ईश्वर नारायण पिता विष्णुकांत शर्मा निवासी जिला सतना हालमुकाम महाकाल एवेन्यू नागझिरी शासकीय विधि महाविद्यालय देवास रोड़ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ हैं। कॉलेज में चल रही एलएलबी, बीएएलएलबी और एलएलएम की परीक्षा के दौरान उनकी ड्यूटी नकल रोकने में लगी थी।
परीक्षा के दौरान कुछ बाहरी युवक कॉलेज में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करना चाह रहे थे जिन्हें प्रोफेसर ईश्वर शर्मा ने रोका था। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वे अन्य स्टाफ के साथ कॉलेज के बाहर निकले तो मुंह पर कपड़ा बांधकर आये दो बदमाशों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। जिसकी रिपोर्ट नागझिरी थाने में दर्ज कराई गई।
दोनों बैंक और फायनेंस कंपनी में कलेक्शन ऑफिसर
टीआई इवने ने बताया कि मारपीट के मामले में सौरभ पिता सुधीर नागर 28 वर्ष निवासी ऋषि नगर एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में कलेक्शन ऑफिसर के पद पर पदस्थ है और राहुल पिता भारत सिंह सोलंकी 35 वर्ष निवासी सुदर्शन नगर इंडिया सेंटर होम फायनेंस प्रायवेट लिमिटेड में कलेक्शन ऑफिसर के पद पर पदस्थ है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शर्मा बोले- ‘धन्यवाद अक्षरविश्व’
सबसे पहले खबर प्रकाशित होने से न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी…
विधि महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा ने उनके साथ हुई मारपीट की घटना को प्रमुखता से प्रकाशित करने पर अक्षर विश्व को धन्यवाद दिया। शर्मा ने कहा सबसे पहले अक्षरविश्व में खबर प्रकाशित होने पर उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई।
प्रो. शर्मा ने कहा कि आपके अखबार में प्रमुखता से राष्ट्रीय लेवल पर खबर प्रकाशित होने का परिणाम है कि 24 घंटों के अंदर आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। इससे पहले भी कुछ छात्रों और बाहरी युवकों द्वारा प्रोफेसर व अन्य स्टाफ के साथ अभद्रता की गई लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती थी।
उन्होंने कहा कि कॉलेज में परीक्षाएं चल रही हैं। पेपर दो दिन पहले से यहां आ जाते हैं जिनकी सुरक्षा के लिये चौकीदार का नहीं है। रात के समय यहां पेपर चोरी की वारदात हो सकती है। इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों की भी आवश्यकता है। परिसर व कॉलेज में नजर रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने चाहिये साथ ही परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल भी होना चाहिये।
मंगलवार को हुई घटना के बाद स्टाफ के लोग अब भी भयग्रस्त हैं। पूरे शहर के लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों का सेंटर शासकीय विधि महाविद्यालय को बनाया गया है जहां पर 500 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं उनके मान से स्टाफ भी कम है।