Monday, June 5, 2023
Homeदेशप्लाटून कमांडर के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या

प्लाटून कमांडर के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या

जबलपुर में छठी बटालियन एसएएफ में पदस्थ प्लाटून कमांडर के बेटे की 4 युवकों ने चाकू से गोदकर सरेराह हत्या कर दी। रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच एसएएफ पेट्रोल पंप के सामने वारदात को अंजाम देकर चारों हमलावर भाग गए।

रांझी पुलिस ने बताया कि प्लाटून कमांडर नारायण बहादुर थापा का बेटा 30 वर्षीय रोहित थापा रविवार रात में अपने घर से गांधी व्यायाम शाला जाने के लिए निकला था। एसएएफ पेट्रोल पंप के सामने उसे संजय थापा, अभिषेक बहादुर, मनीष एवं सोनू शराब के नशे में मिले और गाली गलौज करने लगे।

रोहित ने विरोध किया तो चारों ने उस पर चाकू से वार किए। किसी ने रोहित के भाई सुमित थापा को फोन करके रोहित पर हमले की जानकारी दी। इसके बाद सुमित मौके पर पहुंचा और अपने दोस्तों की मदद से गंभीर रूप से घायल रोहित को उपचार के लिए अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!