स्पेशल ट्रेन के नाम से चलने के कारण अधिक किराया रहेगा, बाद में कम होगा
उज्जैन।उज्जैन-फतेहाबाद ब्रॉडगेज का वर्चुअल लोकार्पण 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हबीबगंज भोपाल से करेंगे। इस मार्ग पर दो मेमू ट्रेन चलाई जाएंगी। इससे इंदौर के लिए सुबह-शाम के लिए ट्रेन की सुविधाएं मिलेगी। इनमें सफर का समय कम लगेगा, लेकिन किराया फिलहाल विशेष एक्सप्रेस के अनुसार रहेगा, जो 40 रु. से कुछ अधिक होगा। अभी ट्रेन देवास होकर जाती थी, जिसमें इंदौर पहुंचने में डेढ़ से 2 घंटे का समय लग रहा है। रेल से फतेहाबाद होकर इंदौर जाने में कम समय लगेगा। यात्री इन दो ट्रेनों से एक घंटा 15 मिनट में इंदौर पहुंच जाएंगे।
ऐसा रहेगा ट्रेन का टाइम शेड्यूल
उज्जैन से: एक ट्रेन उज्जैन से सुबह 6.25 बजे चलकर सुबह 7.40 बजे इंदौर पहुंचेगी और एक अन्य ट्रेन शाम 4.25 बजे उज्जैन से चलकर शाम 5.40 बजे इंदौर जाएगी।
इंदौर से: सुबह 8 बजे चलकर सुबह 9.25 बजे उज्जैन आएगी। एक अन्य ट्रेन सुबह 11.10 बजे इंदौर से चलकर दोपहर 12.25 बजे उज्जैन आएगी।
यह है स्टॉप: उज्जैन, चिंतामण गणेश, लेकोड़ा, फतेहाबाद, बालौदा टाकुन, अजनोद, पालिया, लक्ष्मीबाई नगर, इंदौर।
सफल रनिंग टेस्ट
इधर ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन चलाने की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए रेलवे ने ट्रैक पर रन टेस्ट किया है। बताया जाता है कि रेलवे ने मैमू के 9 रेक को एक दिन पूर्व रतलाम से उज्जैन तक फतेहाबाद बायपास ट्रैक पर उज्जैन तक और फिर इसी ट्रैन को उज्जैन से फतेहाबाद होते हुए इंदौर तक चलाकर रनिंग टेस्ट किया। यह सफल रहा है।
15 नवंबर को शाम 4 बजे वर्चुअली तौर पर होगा रेल खंड का शुभारंभ
प्रधानमंत्री 15 नवंबर को 4 बजे वर्चुअली तौर पर इसका शुभारंभ करेंगे। हबीबगंज रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। एक ट्रेन उज्जैन और दूसरी ट्रेन इंदौर से रवाना होगी। रेलवे ने इंदौर-उज्जैन के बीच अपडाउन करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए इसका समय तय किया है।
फिलहाल पैसेंजर ट्रेन से इंदौर से उज्जैन के बीच 20 रुपए किराया लगता है, लेकिन नए ट्रैक पर कितना किराया लगेगा, इसका निर्णय अभी लिया जा रहा है। हालांकि अभी यात्रियों को इस ट्रेन से उज्जैन जाने के लिए 40 रुपए देना होंगे, क्योंकि कोरोना काल में रेलवे सभी ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चला रहा है, जिनमें मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया लग रहा है। इस हिसाब से यात्रियों को डबल किराया देना होगा। आने वाले समय में जब रेलवे दूसरी ट्रेनों से भी स्पेशल का दर्जा हटा लेगा, तब इस ट्रेन का किराया कम हो सकता है। हालांकि रेलवे की ओर से अभी किराया अधिकृत रूप से जारी नहीं हुआ है।
मेल-एक्सप्रेस का किराया
फतेहाबाद ट्रैक पर इंदौर-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में वर्तमान में यात्रियों को अधिक किराया देना होगा। यह उज्जैन से इंदौर के लिए 40 से 45 रु. हो सकता हैं। वैस यह दर बस किराए से लगभग आधी हैं। रेलवे ने इस ट्रेन को दूसरी ट्रेनों की तरह मेल-एक्सप्रेस के रूप में स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाए जाने की तैयारी की है। बाद में जब ट्रेन से विशेष का दर्जा हटेगा, तब इसमें कम किराया लगेगा।