फर्जी सिम से ऑर्डर बुक किए, डिलीवरी बॉय ने लगाया लाखों का चूना
नौकरी के लिए भी दिए थे जाली दस्तावेज, ग्राहकों के झूठे नामों से सामान की बुकिंग की
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:ऑनलाइन खरीदी बिक्री करने वाली कंपनी को युवक ने फर्जी कागजात से डिलीवरी बॉय की नौकरी ज्वॉइन कर लाखों रुपयों का चूना लगा दिया। नानाखेड़ा पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बंटी पिता मदनलाल पटेल 35 वर्ष निवासी ग्राम टकवासा चिंतामण गणेश मंदिर ने अंशुल निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कराया है। बंटी इष्टा कार लॉजिस्टिक सर्विसेस प्रा.लि. महाकाल वाणिज्य केन्द्र में डिलीवरी बॉय है।
ग्लेन कंपनी के वेंडर हिमांशु भाटी ने बताया कि अंशुल ने फर्जी कागजात देकर डिलीवरी बॉय की नौकरी ज्वॉइन की थी। तीन दिन बाद उसे ऑनलाइन व्यापार करने वाली फ्लिपकार्ट कंपनी के इंदौर रोड ऑर्डर का सामान डिलीवर करने पहुंचाया।
उक्त सामान में आईफोन सहित अन्य कंपनियों के महंगे मोबाइल आदि था जिसकी कुल कीमत 3 लाख रुपये के करीब थे। अंशुल डिलीवरी देने निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। डॉक्यूमेंट के आधार पर उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चलने पर 16 मई को नानाखेड़ा थाने में शिकायती आवेदन दिया था। पुलिस ने धारा 406 के तहत केस दर्ज किया।
अन्य राज्यों में भी धोखाधड़ी
वेंडर हिमांशु भाटी ने बताया कि अंशुल सहित उसके साथ 10 अन्य लोगों की गैंग इस प्रकार धोखाधड़ी में सक्रिय है। फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद उसके साथी कीमती सामान लेकर भाग जाते हैं। देश के अलग-अलग शहरों में भी उन्होंने इस प्रकार की धोखाधड़ी की है। अंशुल का मोबाइल नंबर व उसके द्वारा दिये गये डाक्यूमेंट किसी दूसरे व्यक्ति के निकले हैं।
बिजली के बिल से मिला सुराग
हिमांशु द्वारा दिये गये फर्जी डाक्यूमेंट में एक बिजली का बिल भी था। उस बिल में लिखे पते के आधार पर पुलिस अलीगढ़ (उप्र) पहुंची तो अंशुल के माता पिता घर पर मिले लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस का कहना है कि अंशुल के पकड़ाने के बाद बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।