फव्वारा चौक नगर निगम की अस्थायी टायलेट में लगी आग
उज्जैन। सुबह फव्वारा चौक की गली में रखी फायबर से बनी नगर निगम की अस्थायी टायलेट में अज्ञात बदमाश ने आग लगा दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दमकल ने यहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। फव्वारा चौक स्थित किराना दुकान के पास की गली में नगर निगम द्वारा व्यापारियों की मांग पर फायबर का अस्थायी टायलेट स्थापित किया है। सुबह इसी टायलेट में अज्ञात बदमाश ने आग लगा दी जिसका धुआं किराना व्यापारी के मकान में आने लगा तो उसने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अस्थायी टायलेट के कारण कुछ लोगों को आपत्ति थी। सुबह किसने टायलेट में आग लगाई इसका पता नहीं चल पाया है।
डाबरीपीठा की कपड़ा दुकान में हजारों की चोरी
उज्जैन। डाबरीपीठा स्थित कपड़े की दुकान की छत तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश यहां से हजारों रुपयों के कोटपेंट से लेकर शेरवानी, कुर्ता पायजामा और ब्लेजर तक ले गये। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि कुलदीप सिंह मोगा पिता मनमोहन सिंह 28 वर्ष निवासी धनवंतरि मार्ग फ्रीगंज की डाबरीपीठा में कपड़े की दुकान है। 20 फरवरी को कुलदीप ने रात 9 बजे दुकान बंद की। 21 की दोपहर 1 बजे दुकान खोलने पहुंचा तो देखा दुकान की छत तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने 5 नग कोटपेंट कीमत 10 हजार, 10 जोड़ शेरवानी 20 हजार रुपये, 15 जोड़ कुर्ते पायजामे 10 हजार रुपये, 20 नग जाकेट 10 हजार रुपये, 20 नग ब्लेजर 30 हजार रुपये के चोरी कर लिये।