Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारफसलों पर फिर संकट के बादल, मार्च से फिर बेमौसम बारिश के...

फसलों पर फिर संकट के बादल, मार्च से फिर बेमौसम बारिश के आसार

फसलों पर फिर संकट के बादल,

15 मार्च से फिर बेमौसम बारिश के आसार

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।आसमानी आफत से किसान अभी पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। बेमौसम बारिश किसानों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। एक बाद फिर से मौसम का मिजाज बिगडऩे और ओले-बरसात की आशंका जाहिर की जा रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 15 मार्च से मप्र में बारिश का सिस्टम एक्टिव होगा। अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार है। सिस्टम 18 मार्च तक सिस्टम एक्टिव रहेगा।

बीते दिनों बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की वजह से जिले में गेहूं-चने समेत अन्य फसलें प्रभावित हुई हैं। फसलें या तो खेतों में खड़ी हैं, या फिर कटकर खलिहान में रखी है। इन पर फिर से संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 15 मार्च से फिर बारिश का दौर शुरू होगा, जो तीन-चार दिन तक चलेगा।

अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते पूरे प्रदेश में असर रहेगा। बारिश के साथ ओले गिरेंगे और तेज आंधी भी चलेगी। 15 से 18 मार्च के बीच प्रदेश में तेज आंधी चलेगी और ओले गिरने की संभावना भी बनी रहेगी। बिजली चमकने और गिरने के मामले भी सामने आएंगे। इससे फसलों पर असर पड़ेगा, इसलिए किसान कटाई की फसलें काट लें। यदि खलिहान में रखी है तो उसे तिरपाल आदि से ढंक लें।

पारे में उतार-चढ़ाव

प्रदेश के कई शहरों में बारिश का दौर जारी है तो मौसम बदला हुआ है। इस कारण दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कई शहरों में दिन का तापमान फिर से 31 डिग्री के पार पहुंच गया है, वहीं, रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

उज्जैन: रात के तापमान में भी गिरावट

पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में आए बदलाव के कारण रात और दिन के तापमान में गिरावट आ गई है। रात का तापमान 1 डिग्री कम हुआ। गुरुवार को दिन के तापमान में 4.2 डिग्री की कमी आई है। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रहा जो कि सामान्य औसत तापमान से 1.9 डिग्री कम है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री था,जो गुरुवार-शुक्रवार की रात को 13.5 डिग्री दर्ज किया गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर