फिर बदला मध्यप्रदेश का मौसम …

By AV NEWS

पारे में चार डिग्री से ज्यादा का उछाल….

प्रदेश में तापमान में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिला है। न्यूनतम तापमान भी ७ डिग्री के पास पहुंच गया है, वहीं दिन का पारा फिर 30 डिग्री के पार गया है। दस जिलों में अगले 24 घंटे में कोहरे की संभावना बनी हुई है। शनिवार से फिर मौसम बदलेगा और पारे में गिरावट देखने को मिलेगी।

मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी रही। इंदौर, भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर संभागों में सामान्य से अधिक रहे। प्रदेश में नौगांव और उमरिया 7 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडे रहे। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया है। छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में कोहरा रहेगा। वहीं मंदसौर, नीमच, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, ग्वालियर, दतिया जिलों में कहीं-कहीं घने कोहरे की संभावना जताई गई है।

Share This Article