फिर बदला मौसम…शाम को कई क्षेत्रों में हुई बारिश
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार से मौसम में फिर बदलाव आया। कल सुबह से शाम तक झुलसा देने वाली गर्मी पड़ी। इसके बाद बादल घिरकर आए और गरज व चमक के साथ बारिश होने लगी। रविवार सुबह मौसम साफ था।
बीते 24 घंटे में मौसम ने फिर करवट ली है। वेधशाला में कल शनिवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिनभर गर्मी से लोग बेहाल रहे। शाम 6 बजे के लगभग अचानक बादल छाए और इंदौर रोड, देवास रोड, मक्सी रोड तथा आसपास के कई क्षेत्रों में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने लगी।
कुछ देर बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ पानी बरसा। इससे लोगों को कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिली लेकिन बारिश रूकने के बाद गर्मी के साथ-साथ उमस ने बेचैन कर दिया।
वेधशाला अधीक्षक के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है, लेकिन दिन और रात के तापमान में कमी नहीं आएगी। इधर बीती रात न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। आज अधिकतम तापमान के भी बढऩे की संभावना जताई गई है।