महाकाल मंदिर पुजारी ने कहा विवादित अंश हटायें
फिल्म ओएमजी-2 में देवी देवताओं का मजाक बर्दाश्त नहीं
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार की अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्म ओएमजी 2 में अगर हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया गया, तो उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसका विरोध किया जाएगा। यह चेतावनी महाकाल मंदिर के पुजारी और अभा पुजारी महासभा के अध्यक्ष महेश पुजारी ने दी है। फिल्म ओएमजी 2 की शूटिंग महाकाल मंदिर में भी की जा चुकी है।
खुद अक्षय कुमार और अभिनेता पंकज तिवारी मंदिर में शूटिंग कर चुके हैं। इस कारण उज्जैन के लोगों को इसका खासतौर से इंतजार है। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद फिल्म के कुछ अंशों को लेकर आपत्ति उठी है। पुजारी महेश शर्मा गुरु ने कहा है कि अभी सोशल मीडिया से ही जानकारी लगी है और सेंसर बोर्ड भी अपनी कार्रवाई कर रहा है।
फिल्म रिलीज होने के बाद अगर हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया गया या आपत्तिजनक डॉयलॉग बोले गए तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। जमकर विरोध करेंगे। अगर कोई आपत्तिजनक अंश नहीं होगा तो कोई विरोध भी नहीं होगा।