Wednesday, November 29, 2023
Homeमनोरंजनफिल्म 'ओह माय गॉड 2' का टीजर रिलीज

फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर रिलीज

अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म ‘ओह माय गाॅड’ को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पाॅन्स मिला था। साल 2012 में रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं अब फिल्म का दूसरा पार्ट ‘ओएमजी 2’ जल्द ही रिलीज होने वाला है।

फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर आज रिलीज हो गया है। टीजर काफी धमाकेदार है। इसमें आस्तिक और नास्तिक, भगवान और आस्था पर चर्चा की गई है। सभी सितारों के लुक शानदार हैं और पूरे टीजर के दौरान ‘हर हर महादेव’ और ‘जय महाकाल’ जैसे जयकारे गूंज रहे हैं।

इसमें आस्तिक और नास्तिक, भगवान और आस्था पर चर्चा की गई है। सभी सितारों के लुक शानदार हैं और पूरे टीजर के दौरान ‘हर हर महादेव’ और ‘जय महाकाल’ जैसे जयकारे गूंज रहे हैं।

फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे। टीजर में वह भगवान शिव की पूजा-पाठ में डूबे पंकज त्रिपाठी को साक्षात दर्शन देते नजर आए हैं। ‘ओएमजी 2’ के टीजर ने फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है। बता दें कि यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

टीजर पर यूजर्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही शानदार, इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘खिलाड़ी ने कमाल कर दिया।’ एक यूजर ने लिखा, ‘इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता है।’ बता दें कि यामी गौतम भी इस फिल्म में नजर आएंगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर