Wednesday, May 31, 2023
Homeमनोरंजन फिल्म ‘बेल बॉटम' पहला गाना रिलीज

 फिल्म ‘बेल बॉटम’ पहला गाना रिलीज

अक्षय कुमार की बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘बेल बॉटम’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। हाल ही में फिल्म का पहला गाना आज यानी छह अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। गाने में अक्षय कुमार और वाणी कपूर की जोड़ी देखने को मिल रही है। फिल्म में अक्षय कुमार रॉ एजेंट की भूमिका में हैं जबकि वाणी उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इनके अलावा फिल्म में लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। मरजावां नाम के इस गाने को गुरनजर और असीस कौर ने अपनी आवाज दी है।

बता दें, फिल्म ‘बेलबॉटम’ कोरोना की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही पहली फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर दिल्ली के सिंगल स्क्रीन थिएटर प्रिया पीवीआर में रिलीज किया गया था। यही वह थिएटर है जहां से सिनेमाघरों ने सिंगल स्क्रीन से मल्टी स्क्रीन का पहला सफर शुरू किया था। अब सिनेमाघर फिर से खुल रहे हैं तो अक्षय कुमार और फिल्म ‘बेलबॉटम’ के निर्माताओं को उम्मीद यही है कि इसे देखने सिंगल स्क्रीन में दर्शक ज्यादा आएंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!