Wednesday, May 31, 2023
Homeमनोरंजनफिल्‍म 'कैप्‍टन इंडिया' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

फिल्‍म ‘कैप्‍टन इंडिया’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

एक्टर कार्तिक आर्यन की नई फिल्‍म ‘कैप्‍टन इंडिया’ की घोषणा कर दी गई है। इस बात की जानकारी कार्तिक आर्यन ने खुद सोशल मीडिया पर ‘कैप्‍टन इंडिया’ का पहला पोस्टर शेयर कर दी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जब एक आदमी कॉल ऑफ ड्यूटी (कर्तव्य की पुकार) से आगे बढ़ जाए। बड़े गर्व और सम्मान के साथ हम आपके लिए लाए हैं ‘कैप्‍टन इंडिया’।” हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही इस एक्शन ड्रामा फिल्‍म में कार्तिक एक पायलट के किरदार में नजर आएंगे। रॉनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा इसके प्रड्यूसर हैं। बताया जा रहा है कि फिल्‍म में हरमन एक्‍ट‍िंग भी करने वाले हैं। फिल्म की कहानी एक युद्ध में घ‍िरे देश से भारत के सबसे बड़े और सबसे सफल बचाव मिशन पर बेस्ड है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!