उज्जैन। एक ओर पुलिस हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारियों की गुमटियां व ठेले सामान सहित जब्त कर रही है। जिससे उनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है, ऐसे में गरीब व्यवसायी सांसद, विधायक व नगर निगम तथा पुलिस अधिकारियों से न्याय की उम्मीद में आवेदन देने पहुंच रहे है। लेकिन कोई भी उनका आवेदन लेने को तैयार नहीं।
हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजयसिंह चौहान ने बताया कि मामले में व्यवसायी पुलिस अधीक्षक, यातायात प्रभारी के यहां पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहे है।
वहां से सुनवाई नहीं होने पर शुक्रवार को विधायक पारस जैन से मिलने पहुंचे। लेकिन उन्होंने भी आवेदन लेने से भी इंकार कर दिया, क्षेत्रीय पार्षद तकलीफ सुनने को भी तैयार नहीं हुए, सांसद के यहां से जवाब मिला कि वे सोमवार को दिल्ली से आएंगे तब सुनवाई होगी। दूसरी ओर अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से चर्चा करने को कहा। सड़क पर व्यापार करने वाले मुख्यमंत्री का आदेश लेकर नेताओं और अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।