जेल गबन कांड : दो और आरोपी हुए गिरफ्तार
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ के गबन कांड में प्रतिदिन कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी रिपुदमन से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक फूल प्रसाद बेचने वाले को गिरफ्तार किया जिसके खाते में 90 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे।
सीएसपी अनिल मौर्य ने बताया कि शुभम कोरी निवासी भेरूगढ़ कालभैरव मंदिर के पास फूल प्रसाद की दुकान संचालित करता है। शुभम कोरी के खाते में रिपुदमन ने गबन के 90 लाख रुपये ट्रांसफर किये थे। वर्तमान में शुभम कोरी के खाते में कोई रुपये नहीं हैं। पुलिस को शुभम ने बताया कि खाते में रुपये ट्रांसफर करने के तुरंत बाद ही वापस निकाल लिये गये थे।
शनि मंदिर से पकड़ाया प्रहरी
इसी मामले में फरार प्रहरी शैलेन्द्र सिकरवार जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा 5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस ने उसे त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। सीएसपी मौर्य ने बताया कि सिकरवार के खाते में ढाई करोड़ के लेनदेन का खुलासा हुआ है। उसे जेल प्रहरियों के पीएफ खातों में हेराफेरी कर रुपये निकालने की पूरी जानकारी थी। जेल अधीक्षक और रिपुदमन की गबन गैंग का वह भी सदस्य है। सिकरवार ने पुलिस को बताया कि रिपुदमन ने उसके मोबाइल में एक एप डाउनलोड किया था उसी के माध्यम से खाते में रुपये डालने के कुछ देर बाद ही दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देता था।
एक और प्रहरी की तलाश
गबन कांड में नामजद आरोपी जेल प्रहरी घनश्याम अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी पर भी 5 हजार का ईनाम घोषित है। सीएसपी मौर्य ने बताया कि उषा राज व जगदीश परमार पर अब तक 3-3 केस दर्ज हो चुके हैं, जबकि अन्य आरोपी पूर्व से दर्ज मामलों में गिरफ्तार हो रहे हैं। जगदीश को फिर से दो दिन की रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ जारी है।