Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
फ्रीगंज के पॉश इलाके में बदमाशों ने एक ही मकान के आधा दर्जन ताले तोड़कर की चोरी
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन समाचारफ्रीगंज के पॉश इलाके में बदमाशों ने एक ही मकान के आधा...

फ्रीगंज के पॉश इलाके में बदमाशों ने एक ही मकान के आधा दर्जन ताले तोड़कर की चोरी

फ्रीगंज के पॉश इलाके में बदमाशों ने एक ही मकान के आधा दर्जन ताले तोड़कर की चोरी

पुलिस की गश्त पर उठे सवाल, सोने चांदी के आभूषण सहित भगवान की मूर्तियां भी ले गये

अक्षरविश्व .उज्जैन।शहर के बाहरी इलाकों से लगी कालोनियां या दुकानें हों या फिर भीड़ वाले बाजार के पॉश मकान चोरों की गैंग हर दिन वारदातों को अंजाम दे रही है। खास बात यह कि पुलिस की रात्रि गश्त मुस्तैदी से नहीं होने का फायदा बदमाश उठा रहे हैं और पुलिस सिर्फ सीसीटीवी फुटेज के भरोसे ड्यूटी करने में लगी है। सोमवार अल सुबह चोरों ने फ्रीगंज कमला नेहरू मार्ग के पॉश इलाके में तीसरी मंजिल स्थित मकान में आधा दर्जन ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।

डॉ. वैभव जैन पिता संतोष जैन निवासी कमला नेहरू मार्ग फ्रीगंज अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर पथरिया झांसी गये थे। उन्हें सोमवार सुबह 11.30 बजे परिवारजनों ने सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। डॉ. जैन ने बताया कि चार मंजिल मकान के प्रथम तल पर दुकानें व क्लिनिक है। दूसरी मंजिल पर बैंक व अन्य ऑफिस हैं। तीसरी मंजिल पर घर है जहां परिवार के साथ रहते हैं। तीसरी मंजिल तक जाने के लिये एक ही चढ़ाव का रास्ता है जहां इंट्री पर शटर व चैनल लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज में वारदात सुबह 4.20 बजे की दिखाई दे रही है।

दो बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे टोपा लगाये आये। उनके हाथ में सब्बल थी जिससे चैनल की कुंडी व ताला तोड़कर दूसरी मंजिल होते हुए तीन तालों को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। यहां दोनों ने गोदरेज का लॉक सब्बल से तोड़ा व उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण चुराये जिसके बाद दूसरे कमरे में रखी लकड़ी की अलमारी को चाबी से खोलकर 15 हजार रुपये नकद व अन्य आभूषण चोरी किये। बदमाशों ने मंदिर में रखीं अष्टधातु की 6 छोटी बड़ी मूर्तियां भी चोरी की और सुबह 5.40 पर सीढिय़ों के रास्ते ही वापस जाते दिखाई दिये।

दुकान के कर्मचारी ने ताला टूटा देखा
डॉ. जैन ने बताया कि प्रथम तल पर स्थित दुकान के कर्मचारी श्रवण ने ताला टूटा देखा तो वह तीसरी मंजिल तक गया जहां देखा कि घर का दरवाजा खुला है और ताले टूटे पड़े हैं। उसी ने पास में रहने वाले रिश्तेदारों को सूचना दी। डॉ. जैन ने बताया कि तीर्थ यात्रा को बीच में छोड़कर घर लौटे और चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण व मूर्तियों के अलावा अन्य सामान की जांच कर ली है। पुलिस को सूचना पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी आए थे।

तीन बार चैक करने आया चोर
एक घंटे से अधिक समय तक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक चोर इतने समय में तीन बार पहली मंजिल तक आया और शटर व चैनल चैक करने के बाद लौटा। दोनों बदमाशों ने घर का पूरा सामान बिखेर दिया था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर