Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारफ्रीगंज में दिनदहाड़े 62 वर्षीय वृद्धा से सोने के जेवर और नगद...

फ्रीगंज में दिनदहाड़े 62 वर्षीय वृद्धा से सोने के जेवर और नगद रुपये ठगे

फ्रीगंज में दिनदहाड़े 62 वर्षीय वृद्धा से सोने के जेवर और नगद रुपये ठगे

दो युवकों ने हारफूल वाली गली के सामने रोका और बोले…तुम्हारे घर में लक्ष्मी दोष है

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।फ्रीगंज में दो बदमाशों ने वृद्ध महिला को घर में लक्ष्मी दोष बताते हुए सोने के जेवर और नगद रुपये ठग लिये। महिला ने माधव नगर थाने पहुंचकर धारा 420, 406 के तहत केस दर्ज कराया है।

रितेश शर्मा निवासी कृष्णा पार्क नानाखेड़ा की मां राजकुमारी शर्मा पति जयप्रकाश शर्मा 62 वर्ष बुधवार को कपड़े ड्रायक्लिन कराने फ्रीगंज आईं थीं। रितेश ने बताया कि मां शाम करीब 4 बजे हारफूल वाली गली के सामने से पैदल जा रही थीं तभी दो युवक जिनकी उम्र 35-40 वर्ष के लगभग उन्हें मिले।

दोनों ने मां को रोका और घर में हुई आग लगने की घटना व अन्य बातें सुनाई थी। इसके बाद दोनों ने कहा कि तुम्हारे घर में लक्ष्मी दोष है इस कारण सोने के गहने निकाल दो। राजकुमारी शर्मा युवकों की बातों में आ गईं और उन्होंने सोने की 3 अंगूठी, 1 चैन, सोने के कड़े व 3000 रुपये नगद निकालकर रूमाल में बांध दिये।

उक्त जेवर और रुपये की पोटली युवकों ने राजकुमारी से अपने हाथों में ले ली और कहा कि 80 कदम चलो। पीछे मुड़कर मत देखना। राजकुमारी करीब 20 कदम चलीं और उन्हें शंका हुई तो पीछे मुड़कर देखा तब तक दोनों युवक भाग चुके थे। ठगाई वृद्धा ने धोखाधड़ी की जानकारी बेटे व परिजनों को देने के बाद माधव नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

बेटा गुजरात में, प्रवचन सुनने आई थी मां

राजकुमारी शर्मा ने पुलिस को बताया कि बेटा गुजरात में रहता है, पिछले दिनों पं. प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिये गुजरात से उज्जैन आई थीं और तभी से यहीं कृष्णापार्क में अकेली रह रही थीं। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किये हैं।

तीन दिन पहले राम मंदिर में हुई थी ठगी

शकुंतला पति रामचंद्र 60 वर्ष निवासी खरसौदखुर्द थाना इंगोरिया सोमवार सुबह गांव में स्थित पाटीदार समाज राम मंदिर दर्शन पूजन के लिये गई थीं जहां उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति मिला जिसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। युवक ने शकुंतलाबाई से कहा कि मुझे रुपयों के साथ भगवान को सोना भी चढ़ाना है।

कुछ देर के लिये आपके जेवर दे दो। पूजन के बाद आपको जेवर वापस दे दूंगा। वृद्धा उसके झांसे में आ गई और सोने की चैन, मंंगलसूत्र, झुमकी, अंगूठी आदि जेवर उसे सौंप दिये। युवक उक्त जेवर लेकर भाग गया। वृद्धा ने इंगोरिया थाने पहुंचकर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर