बंगाल-ओडिशा में ‘Yaas’ तूफान का कहर

नई दिल्ली। देश के पूर्वी तट पर चक्रवाती तूफान ‘यास’ अपना कहर बरपा रहा है। अब से कुछ देर पहले यास तूफान पूर्वी तट से टकराया है, जिसका असर भी अब दिखाई देने लगा है। इस तूफान के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज बारिश हो रही है। साथ ही चक्रवाती तूफान को लेकर बिहार, झारखंड सहित आसपास के अन्य राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में तेज हवाएं और बारिश हो रही है। वहीं, पूर्वी मिदनापुर के दीघा में भी तेज हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। कई स्थानों पर पेड़ गिरने की भी खबर आ रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
#WATCH | West Bengal: Water from the sea enters residential areas along New Digha Sea Beach in East Midnapore.
Very Severe Cyclonic Storm Yaas centred about 50 km South-Southeast of Balasore (Odisha). Landfall process has commenced around 9 am, says IMD. #CycloneYaas pic.twitter.com/8m667Py8Ec
Advertisement— ANI (@ANI) May 26, 2021
मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने बताया है कि ‘यास’ तूफान बुधवार सुबह ओडिशा के बालेश्वर व भद्रक जिले के बीच स्थित धामरा के पास तट से टकराएगा। गौरतलब है कि ‘यास’ तूफान के बारे में पहले बताया जा रहा था कि यह बालासोर में तट से टकराएगा, लेकिन बाद में तूफान की दिशा बदल गई। नौसेना ने भी चक्रवात से निपटने की तैयारी कर ली है। मौसम विभाग ने कहा है कि भीषण चक्रवाती तूफान यास बालासोर (ओडिशा) से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित है और लैंडफॉल की प्रक्रिया सुबह लगभग 9 बजे शुरू हो चुकी है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: पूर्वी मिदनापुर के दीघा में तेज़ हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। #CycloneYaas pic.twitter.com/EAqrjVu7sk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2021
बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में यास को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट किया है कि इस दौरान समुद्र में 2-4 मीटर की ऊंची लहरें भी उठ सकती हैं, इसलिए मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है। बहुत तेज हवा चलने की आशंका के चलते पश्चिम बंगाल में ट्रेन, विमान व जलपोत को जंजीरों से बांधा गया है। साथ ही कई ट्रेनों का परिचालन भी रद्द कर दिया गया है।
#WATCH ओडिशा: भद्रक ज़िले के धामरा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। #CycloneYaas pic.twitter.com/pC41SwIfyZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2021
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि ‘यास’ तूफान पारादीप और सागर आइलैंड के बीच बुधवार को टकरा सकता है। इस दौरान 165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और 2 मीटर से 4.5 मीटर तक लहरें उठ सकती हैं। समुद्र तट से टकराने से पहले यास काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। समुद्र तट से गुजरने के बाद बुधवार दोपहर तक इसका असर और बढ़ने की आशंका है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आपदा राहत की टीमें तैनात हैं। एयरफोर्स और नेवी ने भी अपने कुछ हेलिकॉप्टर और नावें राहत कार्य के लिए रिजर्व रखे हुए हैं। तूफान को लेकर ओडिशा के बालासोर, भद्रक, केंद्रपारा, जगतसिंघपुर, मयूरभंज और केओनझार जिले हाई रिस्क जोन घोषित किए गए हैं।
यास तूफान के खतरे के चलने बंगाल में 9 लाख लोगों को अभी तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। ओडिशा में भी 2 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित किया जा चुका है। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 4000 से अधिक भोजन केंद्र खोलने का दावा किया है और 74,000 अधिकारियों और कर्मचारियों तथा दो लाख से अधिक पुलिसकर्मियों को राहत व बचाव कार्य में लगाया गया है।









