पथराव के बाद रिशरा रेलवे स्टेशन बंद…. तीन घंटे बंद रही ट्रेनें…
हावड़ा-बर्दमान रूट पर ट्रेनों का संचालन रोका गया
हुगली। पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरे दिन भी हिंसा हुई। हुगली के रिशरा इलाके में सोमवार देर रात रेलवे स्टेशन के बाहर पथराव हुआ। जिसके चलते रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह पथराव स्टेशन के गेट नंबर 4 के बाहर हुआ है।
हावड़ा-बर्दमान रूट पर सभी ट्रेनों के संचालन को रोक गया है। ये कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। स्टेशन के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इससे पहले रविवार को रिशरा शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की और वाहनों में आग लगा दी। पथराव के दौरान भाजपा विधायक बिमान घोष घायल हुए।