Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारबकाया भुगतान के लिए रिश्वत लेने वाले इंजीनियर को जेल

बकाया भुगतान के लिए रिश्वत लेने वाले इंजीनियर को जेल

बकाया भुगतान के लिए रिश्वत लेने वाले इंजीनियर को जेल

उज्जैन। बकाया भुगतान के लिए 12 लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले इंजीनियर को जेल भेज दिया गया है। मामला उज्जैन-इंदौर के स्वास्थ्य केंद्रों में नलकूप खनन का है। इंदौर के विशेष न्यायालय ने बकाया भुगतान जारी करने के एवज में 12 लाख रुपये रिश्वत लेने वाले कार्यपालन यंत्री राकेश कुमार सिंघल को जेल भेज दिया।

आरोपित ने रिश्वत के 50 हजार रुपये नकद लिए थे, जबकि शेष रकम का उसने चेक लिया था। लोकायुक्त इंदौर ने आरोपित के खिलाफ विशेष न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया। 8 नवंबर 2021 को आरडी ग्रुप एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के रविश मंत्री ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर बताया था कि फर्म ने उज्जैन एवं इंदौर संभाग के स्वास्थ्य केंद्रों में नलकूप खनन किए थे। इसमें शेष राशि के भुगतान के लिए आरोपित राकेश कुमार सिंघल, कार्यपालन यंत्री, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय क्षेत्रीय संचालक ने रिश्वत की मांग की थी।

शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ तो वेतन जारी नहीं होगा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता पर करें, इसके बावजूद जो अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं अब उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह बात आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने सोमवार को समय सीमा, सीएम हेल्प लाईन सम्बंधी बैठक में अधिकारियों से कही। आयुक्त ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर नाराजगी प्रकट की और निर्देशित किया कि मंगलवार 12 बजे तक शेष शिकायातों का निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें अन्यथा इस माह का वेतन जारी नही किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभाग प्रमुखों, विभिन्न झोनल अधिकारियों और इंजीनियरों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने और शिकायतों का निराकरण ना होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये।

प्रधानमंत्री आवास योजना, सम्बल योजना, पट्टा वितरण, अतिक्रमण, अवैध निर्माण, उद्यान विकास, पेयजल उपलब्धता, साफ़ सफाई, आवारा पशु, विद्युत तथा अन्य जनसुविधाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में प्राप्त शिकायातों पर आुयक्त ने प्रतिवेदन चाहा और त्वरित समाधान के निर्देशि दिये।

आयुक्त ने कहा बारिश में जर्जर भवनों से कोई दुर्घटना नहीं होना चाहिए। सभी जिम्मेदार अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करें। जहां सूचना फ्लेक्स लगाए जाना हो तत्काल लगवाएं। संबंधितों को नोटिस दें और जन सुरक्षा करें। केडी गेट चौड़ीकरण कार्य में किसी भी विभाग द्वारा कोई लापरवाही नही हो, सिविल, विद्युत, पानी इत्यादि से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान करें। किन्तु सक्षम निर्देश के विरूद्ध कोई कार्य ना किया जाए जिससे आम नागरिकों को कठिनाई हो। बैठक में अपर आयुक्त आदित्य नागर, आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त संजेश गुप्ता आदि अधिकारी सम्मिलित थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर