उज्जैन। देवास रोड स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को सॉफ्टबॉल खेल की बारीकियां सिखाई जा रही हैं।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित शिविर में ओपी हारोड़ जिला खेल अधिकारी के निर्देशानुसार बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खेल विभाग की प्रशिक्षक राखी चौहान ने बताया कि शिविर के माध्यम से तकनीक में निपुण कर बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने का प्रयास किया जाता है।
प्रशिक्षण केंद्र पुलिस लाइन ग्राउंड पर सॉफ्टबॉल से कई खिलाडिय़ों ने राज्य और राष्ट्र स्तरीय खेल स्पर्धाओं में सहभागिता कर जिले के लिए पदक अर्जित किये हैं।