Wednesday, October 4, 2023
Homeपेरेन्टिंग एंड चाइल्डबच्चों की देखभाल और अच्छी परवरिश कैसे करे ?

बच्चों की देखभाल और अच्छी परवरिश कैसे करे ?

सभी माता पिता अपने बच्चों की देखभाल और अच्छे से परवरिश करने को लेकर प्रायः चिंतित रहते है। अगर सभी माता -पिता अपने बच्चे अच्छी तरह से परवरिश करेंगे तो निश्चित रूप से बच्चे अच्छे बनेंगे। पढाई साथ सदैव अपने माँ बाप की सेवा भी करेंगे।

बच्चो को पढाई के साथ साथ अपने समाज के बारे में , परिवार के बारे में , अपने रिस्तेदारो के बारे जरूर बताये। जिससे आपके बच्चो को अपनों के बारे में अच्छे से पता हो। ऐसा करने से आपके बच्चे को की भविष्य में मदद मिलेगी। ऐसे में आज इस पोस्ट में बच्चों की देखभाल और उनके परवरिश कैसे करें आपको अपने बच्चो की देखभाल कैसे करना है , उनकी पालन पोषण कैसे करना है, अच्छे संस्कार कैसे दे , इसके बारे में बताने जा रहे है।

 बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करे

पढ़ाई की अहमियत को देखते हुए अपने बच्चों को अच्छा बनाने के लिए उन्हें हमेशा पढाई के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए। उन्हें प्रेरित करने के लिए महापुरुषों की जीवनी, उनके बताये रास्तो को बच्चों को अनुसरण कराना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए की किस तरह बड़े-बड़े महान लोगो ने अपने शुरूआती जीवन में कितना संघर्ष किया था, और फिर अपने पढ़ाई और मेहनत के दम पर वे महान पुरुष बने. ऐसी बातों से बच्चों को प्रेरणा मिलती है, और फिर उन्हें वे अपना आदर्श मानते है और पढ़ाई करने के लिए प्रेरित भी होता है। अच्छे व्यवसायी ,महान वैज्ञानिको , नेताओं ,डॉक्टर आदि जो महान हुए है अपनी उपलब्धियों के कारण , उनके बारे में भी ज़रूर बताये।

बच्चों को प्रेरित करते रहे

बच्चे हमेशा कुछ नया करना चाहते है। और आजकल के बच्चों की बात करे तो वो कुछ ज्यादा ही सक्रिय होते है। शुरू से ही बच्चे इंटरनेट के जरिये बहुत सक्रिय (Active ) है। ऐसे में बच्चों को हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रेरित भी करते रहना चाहिए और उन्हें यह विश्वास दिलाना चाहिए की वे बहुत अच्छे कार्य कर सकते है। दुनिया में कोई भी काम हो उसे अगर करना चाहे तो बहुत आसानी से कठिन काम को भी कर सकते है। महान लोगो के द्वारा किये गए काम का उदाहरण (Example ) भी दे , जिनसे वे प्रेरित (Motivate )होते है.

अच्छे माहौल में बच्चों को रखे

हमारे चारों तरफ का वातावरण हमारे परवरिश के लिए बहुत मायने रखता है। हर माता पिता को यह ख्याल रखना चाहिए की उनका बच्चा जहाँ रहता है, वहा के आस पास का माहौल शांति और खुशुनुमा होना चाहिए,यदि आप ऐसे जगह रहते है, जहाँ के लोग आपस में लड़ते, झगड़ते रहते है, वहा के बच्चे अक्सर बिगडैल स्वभाव के हो जाते है, और गलत बातों को बहुत जल्दी से सीख जाते है, इसलिए बच्चों की अच्छे से परवरिश के लिए उन्हें अच्छे माहौल में रखना ज़रुरी होता है. गलत भाषा बोलने वालो के साथ रहने से आपके बच्चे गलत भाषा का प्रयोग सिख जाते है।

आप खुश रहे, बच्चे खुश रहेंगे 

ये सभी जानते है की यदि हम अपने आप को खुशहाल रखते है तो पूरा परिवार खुशहाल रहेगा, जिसके लिए घर में सबसे पहले माता पिता को खुश रहना चाहिए, क्युकी बहुत से घरों में पति पत्नी में आपस में खूब लड़ाई होती रहती है, जिसका दुष्प्रभाव बच्चों के ऊपर भी देखने को मिलता है, जिससे बच्चे की सोच भी चिड़चिड़ा हो जाता है, इसलिए इन सब से बचने के लिए माता पिता को पहले खुद खुश रहना चाहिए, और अपने घर में आसपास खुशनुमा माहौल बना के रखे , जिस कारण से आपके बच्चे भी खुशहाल रहेंगे.

सदैव बच्चों का मनोबल बढ़ाये

बच्चों को आगे बढ़ने के लिए उनका मनोबल बढ़ाते रहना चाहिए, उन्हें यह विश्वास दिलाना चाहिए की वे अच्छे काम कर सकते है, और अच्छे बातों को करने से उनका ही चारों तरफ नाम होगा, देश और आसपास के प्रसिद्ध लोगो का उदाहरण देकर ज़रूर बताये। ऐसा करने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है, और वे अच्छे कार्यो के प्रति करने को जागरूक होते है.

बच्चों को नैतिक शिक्षा की जानकारी दे

आजकल आधुकनिकता के ज़माने में हम अपने बच्चों को नैतिक शिक्षा की जानकारी देना ही भूल गए है। जिसका असर उनके संस्कार पर पड़ता है। इसलिए अपने बच्चों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान देना चाहिए और अच्छी आदतों के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए, यदि बच्चे अच्छी आदत सीखते है तो निश्चित ही वे हमेशा अच्छा ही करते है, और उनका व्यवहार भी लोगो के प्रति हमेशा अच्छा बना रहता है, इसलिए बच्चों को हमेशा अच्छे कार्यो को करने और अच्छी आदतों को करने के लिए सिखाना चाहिए.

बच्चों को उनके ग़लतियों से सिखाते रहे

गलती सभी बच्चे करते है परन्तु उन गलतियों से सीखना बहुत ज़रुरी होता है, नहीं तो वैसी गलती बार बार दोहराते रहेंगे। हर माता पिता को चाहिए की वे अपने बच्चों को ग़लतियों से सीख लेने की प्रेरणा उदहारण साथ दे, जिससे बच्चे यदि कोई ग़लती भी कर दे, तो उनसे सीख लेकर आगे फिर वे ग़लती नही करेंगे, इस प्रकार से गलती धीरे धीरे कम होती जाएगी।

बच्चों को आशावादी बनाये

आपके बच्चों का आगे क्या होगा, उसके लिए हमेशा आशावादी बनाना चाहिए, अच्छा और सफल व्यक्ति बनने से क्या क्या फायदे होते है ये भी बताना ज़रुरी है। यदि बच्चे अपने भविष्य के प्रति आशावादी होते है, तो निश्चित ही वर्तमान में अच्छा कार्य करते है, जिस कारण से बच्चे पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ते है, और भविष्य में कुछ बनने के लिए आशावादी बनते है.

रिश्तों की अहमियत अपने बच्चों को बताये

हम सबका परिवार रिश्तों की डोर में बाधा रहता है, जिस कारण से इन्ही रिश्तों की अहमियत से पूरा परिवार खुशहाल रहता है, परिवार में सभी एक दूसरे की कद्र और आपस में प्यार से मिल-जुलकर रहते है, ऐसा तब संभव होगा जब आप अपने बच्चों को रिश्तों अहमियत के बारे में बताएँगे। नहीं तो बच्चे तो सफ़ेद कागज़ की है, जैसा हम सीखते है वैसा ही वो आगे करते है। इसलिए बच्चों को भी बडो का आदर करना और उन्हें रिश्तों की अहमियत बताते रहना चाहिये, जिस कारण से आपका बच्चा सभी लोगो का आदर सम्मान करता है.

बच्चों के लिए आप समय निकाले

भागदौड़ की जिंदगी में सभी अपने व्यापार , ऑफ़िस कार्यो आदि लगे रहते है और अपने बच्चों को किसी आया या डे केयर के हवाले कर देते है , जिसका असर बच्चे के दिमाग पर पड़ता है। धीरे धीरे आपसे भावनात्मक डोर टूटने लगती है। हर माता पिता के लिए अपने बच्चो के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण है की वे अपने बच्चों के लिए समय निकाले, अक्सर इस व्यस्त भरी जिन्दगी में माता पिता अपने बच्चों के लिए पर्याप्त समय नही दे पाते है, जिस कारण से उनका बच्चा खुद को अकेला महसूस करने लगता है, और उन बच्चों में माता पिता के प्रति गलत धारणा बन जाती है, और खुद हीन भावना से ग्रसित हो जाते है, जीवन भर के लिए उनके अंदर व्याप्त है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर