Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीबच्चों को स्कूल बैग, पाठ्य सामग्री वितरित

बच्चों को स्कूल बैग, पाठ्य सामग्री वितरित

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन स्कूल चले अभियान के तहत बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मसूदा हमीदुल हसन एवं नौशाबा अब्दुल हादी की स्मृति में स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री वितरित की।

सोसायटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संयोजक पं. दीपक पांडे ने बताया कि संस्था द्वारा 14 जुलाई को आगर रोड स्थित स्मार्ट हाल में बच्चों को पढऩे लिखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री प्रदान की गई। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन विशेष अतिथि राजेश अग्रवाल, नासिर मंसूरी, सैयद उस्मान हसन, शाकिर शेख, मंजूर दाऊद थे। अध्यक्षता इमाम मौलाना इकबाल ने की। संचालन इकबाल उस्मानी ने किया। आभार सादिक मंसूरी ने माना। जानकारी धर्मेंद्र राठौर ने दी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर