Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीबच्चों ने जीते कई पुरस्कार और मेडल

बच्चों ने जीते कई पुरस्कार और मेडल

उज्जैन। जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल में टीजीपी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने पुरस्कार जीते।

कोच योगेश बंदेवार ने बताया कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब वानधी चौधरी को 10 हजार की इनामी राशि वाली साईकिल दी गई और मोस्ट इंम्प्रूव्ड प्लेयर में भव्यम जैन को 4 हजार इनामी राशि का रैकेट दिया गया। वानधी चौधरी ने 3 मेडल प्राप्त किए अंडर 13 और अंडर 17 बालिका में रही विजेता, और अंडर 15 में रही उप विजेता।

भव्यम जैन को दो मेडल प्राप्त हुए अंडर 15 और अंडर 17 में रहे विजेता। जयआदित्य मित्तल को दो मेडल प्राप्त हुए एक गोल्ड और एक सिल्वर अंडर 11 में संयुक्त विजेता और अंडर 13 में उपविजेता रहे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर