Monday, June 5, 2023
Homeदेशबड़ा हादसा, प्रिंटिंग मिल में गैस लीक से 6 लोगों की मौत

बड़ा हादसा, प्रिंटिंग मिल में गैस लीक से 6 लोगों की मौत

गुरुवार सुबह आज एक बड़ा हादसा हो गया है .गैस लिक होने से 6 लोगो की मौत गई है .सूरत के सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके की एक कंपनी में गैस रिसाव से छह लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य लोग घायल हो गये हैं.

Screenshot 20220105 164637

सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल में घटी.बता दें, गैस लीक के बाद पूरे मिल में अफरातफरी का माहौल हो गया. हादसे के बाद लोग इधर उधर भागने लगे. इसी समय पूरे परिसर में गैस फैल गया. जिसमें दम घुटकर 6 लोगों की मौत हो गई. मिल का कर्मचारी नाले में जहरीला केमिकल डाल रहा था, इसी समय गैस लीकेज हुआ जो देखते ही देखते इतने बड़े हादसे में तब्दील हो गया.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!