Monday, September 25, 2023
Homeउज्जैन समाचारबदमाशों ने जमानत पर छूटते ही केस वापस लेने का बनाया दबाव

बदमाशों ने जमानत पर छूटते ही केस वापस लेने का बनाया दबाव

रंगदारी और हफ्तावसूली के दो मामले सामने आए… गुंडों में पुलिस का भय नहीं…

बदमाशों ने जमानत पर छूटते ही केस वापस लेने का बनाया दबाव

पिता को खो चुका बेटा बोला-पुलिस साथ नहीं दे रही, सजा तो जरूर कराऊंगा

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।शहर में गुण्डे, बदमाशों और अवैध वसूली करने वालों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि रिपोर्ट करने वालों को जमानत पर छूटने के बाद मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं, जबकि पुलिस पर आरोप है कि वह केस दर्ज करने में भी आनाकानी करती है। ऐसे में फरियादी खौफ के साये में जिंदगी दांव पर लगाकर केस लड़ रहे हैं।

रात में स्मार्ट रोड पर घेरकर पीटा

आशु डोरवाल आटो चलाता है। उसने बताया कि रात 10.15 बजे वह हीरामिल की चाल से स्मार्ट रोड़ होते हुए घर लौट रहा था तभी राजेश पासी और लखन मरमट मोटर सायकल से आये। मुझे रोककर कहा मोंटू गुर्जर से राजीनामा कर ले नहीं तो जान से खत्म कर देंगे।

आशु ने राजीनामे से इंकार किया तो बदमाशों ने उसकी पिटाई करने के साथ ही मोबाइल भी तोड़ दिया। आशु डोरवाल ने बताया कि बदमाशों की कई बार थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस सुरक्षा या मदद नहीं करती इसी कारण कोर्ट की शरण ली है।

बदमाशों ने पहले भी धमकाया था आशु डोरवाल ने बताया कि राहुल उर्फ मोंटू गुर्जर और नवीन सेन पिछले महीने जेल से जमानत पर छूटकर आये हैं। पहले उन्होंने बदमाशों को घर पर भेजकर एक-डेढ़ लाख रुपये लेकर केस में राजीनामे का दबाव बनाया। जब आशु ने इससे इंकार कर दिया तो जान से मारने की धमकी भी दी गई। आशु ने मोंटू और नवीन की जमानत पर हाईकोर्ट में आपत्ति लगाई है जिसकी सुनवाई 8 मई को होना है।

शाम तक थाने लौटकर कुछ बता पाऊंगी…..मैं अभी अवकाश पर हूं। घटना की जानकारी मुझे नहीं है। शाम तक थाने लौटकर कुछ बता पाऊंगी। –श्रीमती राममूर्ति शाक्य, टीआई देवासगेट

बेटे का अपहरण हुआ तो पिता ने लगाई थी फांसी

कमल डोरवाल निवासी हीरामिल की चाल के बेटे कुणाल का दिसंबर माह में राहुल उर्फ मोंटू गुर्जर, नवीन सेन और अजय मरमट ने अपहरण किया व कमल डोरवाल से 5 लाख रुपये मांगे थे। भयभीत होकर कमल डोरवाल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी बदमाशों को लगी तो उन्होंने कुणाल की पिटाई कर उसे छोड़ दिया था। मामले में पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया और उन्हें जेल भेजा। इधर कमल के बेटे आशु डोरवाल को पुलिस ने मामले में फरियादी बनाया था।

दुकान पर बैठे 72 वर्ष के वृद्ध से हफ्तावसूली

इधर नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में सैलून की दुकान में बैठे 72 वर्षीय वृद्ध के साथ इलाके के नामी बदमाश ने दिनदहाड़े हफ्तावसूली की और रुपये नहीं देने पर पीटा। राजेन्द्र कुमार वर्मा पिता रामचंद्र वर्मा 72 वर्ष निवासी कालापत्थर नानाखेड़ा का बेटा सचिन वर्मा घर के बाहर ही सैलून संचालित करता है। सचिन ने बताया कि मैं बाजार गया था। पिता दुकान पर अकेले थे।

बच्चे भी दुकान में टीवी देख रहे थे तभी अजय उर्फ अज्जू पिता गोपाल निवासी कालापत्थर दुकान पर आया। उसने वृद्ध पिता से रुपयों की मांग की और कहा कि इलाके में दुकान चलाना है तो हफ्ता देना पड़ेगा। वृद्ध राजेन्द्र वर्मा ने रुपये देने से इंकार किया तो बदमाश ने उनको वृद्ध मां और बच्चों के सामने जमकर पीटा। उसके हाथ में लोहे की रॉड थी। सचिन ने नानाखेड़ा थाने पहुंचकर बदमाश के खिलाफ हफ्तावसूली और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई।

वृद्ध से रुपयों के लिये मारपीट करने वाले बदमाश के खिलाफ हफ्तावसूली का केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रहे हैं। आरोपी पुराना बदमाश है।-ओ.पी. अहिर, टीआई नानाखेड़ा

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर