अगर आप बद्रीनाथ-केदारनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कि इससे जुड़ी एक नई व्यवस्था लागू की गई है। वैसे अगर आप सुविधाजनक दर्शन के इच्छुक हैं तो अब यहां से शुरू होने वाली वीआईपी दर्शन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
इसके लिए आपको 300 रुपये का शुल्क देना होगा। कपाट खुलते ही यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। अभी तक दर्शन के लिए कोई शुल्क नहीं लगता था।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ समिति (बीकेटीसी) की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया। बद्री-केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में पहली बार बोर्ड की बैठक में बद्रीनाथ और केदारनाथ में विशेष दर्शन के लिए वीआइपी के लिए 300 रुपये शुल्क तय किया गया. मंदिरों को मिलने वाले दान और चढ़ावे की गिनती की पारदर्शी व्यवस्था होगी। दोनों धामों में कांच की पारदर्शी झोपड़ियां बनाकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
अध्ययन के बाद निर्णय
अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कमेटी इस पर काफी समय से विचार कर रही थी. हाल ही में समिति की चार टीमों को तिरुपति बालाजी, श्री वैष्णो देवी, श्री महाकालेश्वर और श्री सोमनाथ मंदिरों में पूजा, दर्शन की व्यवस्था और प्रबंधन का अध्ययन करने के लिए भेजा गया था।
पार्टियों की रिपोर्ट के आधार पर, बीकेटीसी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों में आने वाले सभी प्रकार के वीआईपी से विशेष दर्शन और प्रसाद के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है। इसमें आम श्रद्धालु शामिल नहीं होंगे। यह शुल्क वीआईपी प्रोटोकॉल के तहत ही लिया जाएगा। बुकिंग करने वाले व्यक्ति के संबंध में एक प्रोटोकॉल मंदिर समिति के पास आएगा।
यमुनोत्री धाम के कपाट अभिजीत मुहूर्त में खुलेंगे
उत्तराखंड के चारधाम स्थित पहले यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर्व 22 अप्रैल को अभिजीत मुहूर्त, कर्क लग्न और कृतिका नक्षत्र में दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर खुलेंगे. इसके साथ ही चार धाम यात्रा औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी। सोमवार को यमुना जयंती पर तीर्थ पुजारियों ने पंचांग की गणना कर यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त निकाला.