Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीबम्बाखाना क्षेत्र में आवारा श्वान से हो रहे परेशान

बम्बाखाना क्षेत्र में आवारा श्वान से हो रहे परेशान

व्यापारियों ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन बम्बाखाना क्षेत्र में श्वान के आतंक से परेशान व्यापारी एवं रहवासी शुक्रवार को नगर निगम पहुंचे तथा निगमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर आवारा श्वानों से क्षेत्र को मुक्ति दिलाने की मांग की।

बम्बाखाना व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष वरूण शर्मा ने बताया कि पिछले 6-7 महीने से आवारा श्वानों का आतंक क्षेत्र में मचा हुआ है जिस कारण कई लोग इनका शिकार हो चुके हंै। क्षेत्र में 84 महादेव मंदिर व स्कूल स्थित है। इस कारण दिन भर लोगों का आवागमन लगा रहता है।

समस्या के निराकरण हेतु कई बार निगम के संबंधित अधिकारी से निवेदन किया लेकिन समाधान नहीं हुआ। ज्ञापन देते समय रवि राय, माणक भंसाली, श्याम नामदेव, मनोज लूधरानी, राजेंद्र जैन, मुकेश जैन, गौरव जैन, पुष्पेंद्र बोहरा, गुलशन साहू, माधव दांतवानी, विक्की कटकानी, जितेंद्र भावसार, धन्नू मोटवानी, दीपक, संतोष शर्मा, पार्षद अर्पित दुबे, छोटेलाल मंडलोई, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर