Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारबलवा ड्रील: उपद्रवियों ने किया पथराव तो पुलिस ने छोड़े आंसू गैस...

बलवा ड्रील: उपद्रवियों ने किया पथराव तो पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले…

उज्जैन।रविवार की सुबह देवास रोड स्थित पुलिस लाइन में बलवा ड्रील हुई। उपद्रवियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस जवानों को टे्रेनिंग दी गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश पर आगामी त्योहार और देश में चल रहे सांप्रदायिक माहौल को देखते हुए प्रत्येक जिले में बलवा ड्रील की जा रही हैं। इसका उद्देश्य पुलिस टीम चुस्त दुरूस्त और हर समय तैयार रहे। बलवा ड्रील के दौरान उप्रदवियों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया।

DSC 3942

पुलिस ने माइक से चेतावनी दी लेकिन वे आगे बढ़कर पथराव करते रहे तो गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। कुछ घायल हो गए जिन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया। करीब एक घंटे से अधिक समय तक बलवा ड्रील का अभ्यास पुलिस जवानों ने किया।

DSC 3947

एसएसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ला, एएसपी, सभी सीएसपी, सभी थानों के टीआई, आरआई जयप्रकाश आर्य आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पुलिस की वार्षिक परेड के दौरान भी बलवा ड्रील की गई थी।

DSC 3961

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!