उज्जैन। बसंत बहार म्यूजिकल इवेंट की संचालिका राजकुमारी बैरागी के निर्देशन में चकोर पार्क में संगीतमय गानों का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सदाबहार गानों की प्रस्तुति महेश अमोदे खरगोन, महेन्द्र मिष्टी इंदौर द्वारा नए पुराने फिल्मों के गानों को गाकर अपने अंदाज में प्रस्तुति दी गई। संगीत प्रेमियों के कहने पर राजकुमारी बैरागी ने नगमे पेश किए, बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम, शीश हो या दिल हो, मय से मीना से न साकी से गाने राजकुमारी बैरागी ने गाए। जानकारी राजकुमारी बैरागी ने दी।