बस ने पीछे से ट्रैक्टर को टक्कर मारी, तीन घायल
उज्जैन। नागदा-उन्हेल रोड पर बस ने टै्रक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए। पुलिस ने बताया कि सुनील पिता रंजीत चौधरी 20 वर्ष निवासी जमालपुरा इंगोरिया साथी परमानंद और सोहन को टै्रक्टर में बैठाकर उन्हेल से सीमेंट व गिट्टी चूरी लेकर गांव लौट रहा था।
रात करीब 10.30 बजे नागदा उन्हेल रोड पर पीछे से आई बस एमपी 44 आर 1155 के चालक ने ट्राली में टक्कर मारी। जिससे टै्रक्टर में बैठे तीनों लोग उछलकर दूर जा गिरे और ट्रेक्टर पलट गया। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहीं बस ड्रायवर मौके से भाग निकला। इंगोरिया थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस क्षतिग्रस्त होकर चलने की स्थिति में नहीं थी। उसे सड़क किनारे खड़ा कराया गया है।