ससुराल में पत्नी से मिलने जा रहा था युवक, 6 माह पहले हुई थी शादी
बस ने बाइक सवार दोस्तों को टक्कर मारी, दोनों की मौत
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:रामगढ़ के गांव में रहने वाले दो दोस्तों को झार्डा के समीर बीके यादव की बस ने सोमवार दोपहर टक्कर मारकर घायल कर दिया था। दोनों को राहगिरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां 30 मिनिट के अंतराल में दोनों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराया है।
जितेन्द्र पिता अमर 23 वर्ष और उसका दोस्त कमल पिता भगवान सिंह 19 वर्ष दोनों निवासी बिस्निया रामगढ़ बाइक पर सवार होकर घट्टिया स्थित जितेन्द्र के ससुराल जा रहे थे तभी कुंडीखेड़ी झार्डा के पास बीके यादव की बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
सड़क पर पड़े दोनों घायलों को राहगिरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने कमल को मृत घोषित कर दिया और जितेन्द्र का उपचार शुरू किया गया लेकिन उसने भी करीब 30 मिनिट बाद दम तोड़ दिया। उनके परिजनों ने बताया कि जितेन्द्र की 6 माह पहले ही शादी हुई थी और वह अपने दोस्त कमल के साथ घट्टिया स्थित ससुराल में पत्नी से मिलने बाइक से आ रहा था। कमल के पिता नहीं हैं उसके बड़े भाई दिलीप ने बताया कि कमल खेती में सहयोग करता था।
बाइक क्षतिग्रस्त, शाम को हुई शिनाख्त
कमल और जितेन्द्र के गंभीर घायल होने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी शाम तक शिनाख्त नहीं हो पाई। सीएच चौकी में पदस्थ एसआई एनएस पाल ने बताया कि मृतकों के कपड़ों से मिले कागज और मोबाइल से उनकी शिनाख्ती की गई। वहीं घटना स्थल पर पड़ी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।